छात्रवृत्ति की दरें

अ. छात्रवृत्ति (अनु. जा. एवं अ. ज. जा.)

समूह छात्रवृत्ति की दरें
(माहवार रूपये)
छात्रावासी दिवा छात्र
समूह-1-औषधि (अलोपैथिक, भारतीय तथा अन्य मान्यता प्राप्त औषधि पध्दतियों) इंजीनियरी, प्रौद्योगिकी, कृषि, पशु-चिकित्सा एवं सम्बध्द विज्ञान, प्रबंधन, बिजनेस वित्त, बिजनेस प्रशासन तथा कम्प्यूटर अनुप्रयोग/विज्ञान। वाणिज्यिक पायलेट लाइसेंस (हेलिकाप्टर पायलट तथा मल्टी-इंजिन रेटिंग) पाठयक्रम में डिग्री तथा स्नातकोत्तर स्तरीय पाठयक्रम (एम.फिल, पी एच डी तथा पोस्ट डाक्टोरल अनुसंधान) 1200 550
समूह-2-समूह-1 में शामिल न किए गए अन्य व्यावसायिक तथा तकनीकी स्नातक तथा स्नातकोत्तर (एम फिल, पी एच डी तथा पोस्ट डाक्टोरल अनुसंधान) स्तरीय पाठयक्रम। सी ए/आई सी डब्ल्यू ए/सी एस आदि पाठयक्रम। सभी स्नातकोत्तर, स्नातक स्तरीय डिप्लोमा पाठयक्रम, सभी प्रमाण पत्र स्तरीय पाठयक्रम। 820 530
समूह-3-स्नातक या इससे अधिक की डिग्री के सभी अन्य पाठयक्रम (जो समूह-1 तथा 2 द्वारा शामिल नहीं किए गए हैं) 570 300
समूह-4-समूह '2' या '3' में शामिल न किए गए 10+2 पध्दति में कक्षा 11 तथा 12 और इंटरमीडिएट परीक्षा आदि जैसे ग्रेजुएशन करने से पूर्व के सभी मैट्रिकोत्तर स्तरीय पाठयक्रम। आई टी आई पाठयक्रम, अन्य व्यावसायिक पाठयक्रम (यदि पाठयक्रम में पढ़ने के कम मैट्रिकुलेशन हो) 380 230

ब. छात्रवृत्ति (पि‍छड़ा वर्ग)

समूह छात्रवृत्ति की दरें (माहवार रूपये)
अध्ययन का वर्ष छात्रावासी गैर छात्रावासी
छात्र छात्रा छात्र छात्रा छात्र छात्रा

मेडिकल तथा इंजीनियरिंग

प्रथम वर्ष 210 220 100 100
द्वितीय वर्ष 210 255 100 115

बी. व्ही. एस. सी. तथा बी. एस. सी. (कृषि)

प्रथम वर्ष 185 195 100 110
द्वितीय वर्ष 185 200 100 115

डिप्लोमा कोर्सेस, मेडिकल टेक्नालॉजी तथा पोस्ट ग्रेजुएट साइंस

प्रथम वर्ष 130 135 100 110
द्वितीय वर्ष 130 135 100 110

सर्टीफिकेट कोर्सेस इंजीनियरिंग, मेडिकल टेक्नालॉजी तथा पोस्ट ग्रेजुएट, आर्ट एवं कामर्स

प्रथम वर्ष 125 135 100 110

सर्टिफिकेट कोर्सेस अप टू ग्रेजुएट लेबल व बाद के वर्ष

प्रथम वर्ष 100 110 55 70
द्वितीय वर्ष 115 130 70 85

कक्षा - 11 वीं

  100 110 50 60

कक्षा - 12 वीं

  100 110 55 70

सूचना पट्ट