सेवाएं

  • आदिम जाति, अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग विकास के संबंधित योजनाओ का क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण |
  • उपयोजना क्षेत्र मे शैक्षणिक संस्थाओ तथा शैक्षणिक विकास की योजनाओ का संचालन |
  • आदिम जाति, अनुसूचित जाती तथा पिछड़ा वर्ग के विकास की योजनाओं के लिए बजट आवंटन उपलब्ध कराना | मांग संख्या 15,33,41,49, 64,66,68 एवं 82 के अंतर्गत आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के विकास योजनाओं का क्रियान्वयन |
  • आदिवासी उपयोजना तथा विशेष घटक योजना अंतर्गत विभिन्न विभागों को प्राप्त बजट आवंटन की निरंतर समीक्षा एवं योजनाओं का अनुश्रवण |
  • विशेष केन्द्रीय सहायता से संचालित योजनाओं का निर्माण, पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन | केन्द्र प्रवर्तित एवं केन्द्र क्षेत्रीय योजनाओं के संचालन का अनुश्रवण |
  • विशेष पिछड़े जनजाति समूहों के विकास के लिए योजनाओं का निर्माण एवं क्रियान्वयन |
  • अनुसूचित जाति, जनजाति के जाति प्रमाण - पत्रों का परीक्षण |
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण ) अधिनियम – 1989 तथा नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम – 1995 के राज्य में क्रियान्वयन की समीक्षा |
  • आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास के अंतर्गत सतत परिवर्तन कर नियमित अनुसंधान एवं समस्याओं का अनवरत आकलन कर वैधानिक समाधान के साथ आवश्यक सुझाव देना |
  • विभाग के अंर्तगत संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के लिंक
  • प्राधिकरण कार्यवार
  • छात्रावास/आश्रम शिष्यवृत्ति 
  • आनलाईन स्कालरसीप पोर्टल
  • National Scholarship portal
  • खाद्यान्न आबंटन छात्रावास/आश्रम

 

 

सूचना पट्ट